रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अमलाई । नगर परिषद अमलाई के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री अरविंद यादव के सुपुत्र कुश यादव ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुश की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि समस्त अमलाई नगर और समाज का नाम गौरवान्वित हुआ है।
कुश यादव की इस शानदार सफलता पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कुश जैसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी हमारे क्षेत्र की शान हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनते हैं।
कुश की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और माता-पिता व शिक्षकों का मार्गदर्शन शामिल है। नगरवासियों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी कुश को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर श्रीमती गीता गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद अमलाई शिक्षा के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर है।
0 Comments