रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
विद्याभारती सरस्वती उच्च. माध्यमिक विद्यालय बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया में प्रांतीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता श्री प्रभात सिंह जी, श्री सी. पी. विश्वकर्मा (अध्यक्ष) , श्रीमती कौशल्या चक्रवर्ती (विशिष्ट अतिथि), श्रीमती सुधा विश्वकर्मा (पूर्व छात्रा ) , श्री नंदलाल प्रजापति (सह जिला सचिव उमरिया ) की उपस्थिति रही, प्रातः अग्नि होत्र ( हवन) कार्यक्रम में श्री नंदलाल सोनी जी( क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पाली) सपरिवार यजमान के रुप में उपस्थित रहे
प्रथम सत्र में श्री प्रभात सिंह जी ने शिशु वाटिका के बारह शैक्षिक व्यस्थाओं के बारे में चित्र के माध्यम से सरल विधि से प्रशिक्षार्थियों को पाथेय प्रदान किए |
0 Comments