Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों में जोश और अनुशासन का संचार करता समर कैंप

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम लहसुई कैंप ग्राउंड में लगी बच्चों की भीड़, खेलों के प्रति दिखा उत्साह

कोतमा/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला एथलेटिक्स संगठन एवं वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम लहसुई कैंप ग्राउंड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) का औपचारिक शुभारंभ 1 मई 2025 को हुआ। शिविर के दूसरे दिन बच्चों के उत्साहवर्धन राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला सचिव  चंदन केवट एवं वरिष्ठ पत्रकार  भगवान दास मिश्रा ने स्टेडियम पहुँचकर बच्चों से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पत्रकार भगवान दास मिश्रा ने कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों में ऊर्जा, अनुशासन और नेतृत्व गुणों का विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास संतुलित हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार चंदन केवट ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि बच्चों में टीम भावना और आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं। उन्होंने शिविर के संचालक कोच श्री बादल राय और आयोजकों की सराहना की। शिविर का संचालन कोतमा क्षेत्र के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक  बादल राय द्वारा किया जा रहा है। विशेष बात यह रही कि कोतमा टीआई  सुंद्रेश मरावी की धर्मपत्नी भी अपने बच्चों के साथ शिविर में पहुँचीं। उन्होंने बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था कर उनका मनोबल बढ़ाया। कैंप में बच्चों और अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। चारों ओर खेलों के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में भी विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  कोतमा विकासखंड के कोऑर्डिनेटर मिथिलेश नेम, नेशनल मास्टर एथलीट परमजीत सिंह, समाजसेवी सुनील कुमार मोटवानी, प्रशिक्षक बादल कुमार राय एवं दुर्गेश केवट एवं समस्त नगर वासियों का सहयोग है।


Post a Comment

0 Comments