रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 02/05/2025 को शहडोल संभाग के प्रभारी श्री योगेश मुद्गल, विशेष पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्याालय भोपाल संभागीय मुख्यालय शहडोल भ्रमण पर आए और संभाग स्तर पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शहडोल में अपराध, कानून व्ययवस्था, संसाधन एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में श्री अनुराग शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन और श्री रामजी श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक शहडोल, श्रीमती निवेदिता नायडू पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं श्री मोती उर रहमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक के द्वारा संभाग में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने, एससी/एसटी एवं महिलाओं पर घटित अपराधों में कमी लाने, गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी बढ़ाने, गंभीर अपराधों एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए। चिन्हित अपराधों में सजायाबी बढ़ाने, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी बढ़ाने, सायबर अपराधों के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आदतन अपराधियों, गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग कराने तथा लघु अधिनियमों एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से निर्देशित किया कि संभाग में नशे पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाएं तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत् कठोर कार्यवाही करें। शहडोल संभाग के समस्त थानों में जप्त वाहनों एवं ई-वेस्ट के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलायें।
जिलों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों, शासकीय आवासों एवं पुलिस वाहनों की कमी-पूर्ति हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए गए।
0 Comments