रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कमाण्डेंट, होमगार्ड, जिला शहडोल को पत्र जारी किया है कि वर्तमान की अप्रत्याशित परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग मंत्रालय, भोपाल के निर्देशानुसार जिले में स्थित बाणसागर बांध क्षेत्र में एन. डी. आर.एफ. की टीम आपात स्थिति हेतु तैयार रखी जाए। एन.डी.आर.एफ. टीम के साथ गोताखोर, बोट, लाइफ सपोर्ट जैकेट एवं आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उक्त टीम द्वारा बाणसागर बांध एवं उसमें होने वाली गतिविधियों की सतत निगरानी रखी जाये।
विशिष्ट संस्थानों में फायर ब्रिगेड उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ केदार सिंह ने परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण, जिला शहडोल को पत्र जारी किया है कि वर्तमान की अप्रत्याशित परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में जिले में आपात स्थिति हेतु फायर ब्रिगेड 24ग7 उपलब्ध रहे । जिले के बाणसागर बांध, ओरियन्ट पेपर मिल अमलाई सहित ऐसे सभी विशिष्ट संस्थानों, आम जनमानस के ज्यादा जमावड़ा वाले स्थानों की चिन्हित कर अच्छी कण्डीशन के फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। अच्छी कण्डीशन के फायर ब्रिगेड की सूची एन.डी.आर.एफ. टीम को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत रखते हुए जिले में पर्यात्प खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल तथा घरेलू गैस की उपलब्धता पर सतत निगरानी रखी जाएगी
शहडोल - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ केदार सिंह ने जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल को पत्र जारी किया है कि वर्तमान की अप्रत्याशित परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत आपात परिस्थिति में जिले में पर्याप्त खाद्य सामग्री की सतत आपूर्ति सामान्य जनमानस तक सुलभ रहे। जिले में पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता की जाए। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाय कि लोग खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक भण्डारण नहीं करें तथा जमाखोरों पर सतत निगरानी रखी जाये।
आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत महत्वपूर्ण संस्थानों अस्पतालों, स्कूल, छात्रावासों में अस्थाई रूप से रहने की व्यवस्था करने एवं जनरेटर रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
शहडोल - कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुख जिला शहडोल को पत्र जारी किया है कि अतिमहत्वपूर्ण शासकीय संस्थानों जैसे अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, शासकीय छात्रावासों एवं अन्य स्थान जहां अस्थाई रूप से रहने की व्यवस्था की जा सकती है, वहां जनरेटरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही ऐसे कार्यालय, संस्थाएं जहां पूर्व से ही जनरेटर उपलब्ध हैं उनकी यथा शीघ्र गरम्मत कराया जाना सुनिश्चित करें।
0 Comments