रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल जिले के केशवाही मरखी माता मंदिर के जंगलों में अवैध कोयले पर पुलिस की छापेमारी
मरखी माता मंदिर के जंगलों में खनन माफियाओं ने बनाया अपना गढ़,रोजाना भारी मात्रा में निकलता है कोयला
आखिर कौन है यहाँ का खनन माफिया जिसके इशारे पर निकलता है कोयला,जो पुलिस की पकड़ से है अब तक दूर
शहडोल / शहडोल में केशवाही पुलिस ने मरखी माता मंदिर के समीप जंगल से 12 कुंटल अवैध कोयला जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग यहां अवैध कोयला संग्रहित कर रहे हैं।
चौकी प्रभारी आशीष झरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर अवैध कोयला बरामद किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि केशवाही क्षेत्र में लगातार
कोयले की चोरी हो रही है। स्थानीय मरखी देवी मंदिर के पास खनन माफियाओं ने अपना गढ़ बना रखा है। इस बात की जानकारी पुलिस और खनिज विभाग को है इसके बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
0 Comments