Ticker

6/recent/ticker-posts

सोहागपुर पुलिस द्वारा अवैध बिक्री हेतु रखी गई शराब पर कार्यवाही,

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शहडोल जिले में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
जिस पर थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28.05.25 को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम जमुई, सूचना स्थान पर दबिश देकर आरोपी संतोष जायसवाल पिता राममिलन जायसवाल, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम जमुई, थाना सोहागपुर, शहडोल के कब्जे से पावर 10,000 बियर केन (500 एम.एल.) की 95 नग, कुल मात्रा - 47.500 ली., कीमती 11,400रु., 8 पी. एम. शराब अंग्रेजी शराब (180 एम.एल.) 48 बॉटल, कुल मात्रा - 8.6 ली. कीमती 8,160 रु. रॉयल स्टैग व्हीस्की अंग्रेजी शराब (180 एम.एल.) 48 बॉटल, कुल मात्रा - 8.6 ली. कीमती 12,480 रु.। जिसमें कुल शराब की मात्रा 64 लीटल 780 एम.एल., कुल कीमती 32,040 रु. की मौके पर जप्त की गई है। सोहागपुर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरी. भूपेन्द्र मणी पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. रामनारायण पाण्डेय,
सउनि. जवाहर लाल राय, प्र. आर. संतोष सिंह परिहार, प्र. आर. राजवेन्द्र सिंह, प्र. आर. शैलेन्द्र कोल एवं आर.मेनेका धूमकेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






Post a Comment

0 Comments