रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 28.05.25 की रात्रि कवर्धाए छत्तीसगढ़ निवासी श्री सेवक पटेल मैहर दर्शन के उपरांत अपने
साथियों के साथ रायपुर जा रहे थे। यात्रा के दौरान ग्राम चटहा, थाना सिंहपुर क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो वाहन का.डीजल समाप्त हो जाने से वाहन मार्ग में ही रुक गया। अंधेरा, सुनसान रास्ता और रात का समय होने के कारण स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई थी।
इसी दौरान थाना सिंहपुर की डायल-100 एफ. आर. व्ही. ग्राम पथखई से नोडल प्वाइंट की ओर वापस लौट
रही थी। श्री सेवक पटेल का वाहन मार्ग में खड़ा देखकर डायल 100 स्टाफ द्वारा पूछताछ में मालुम हुआ की वाहन का इंधन खत्म हो गया है।
डायल-100 स्टाफ सउनि राजेंद्र तिवारी एवं पायलट भरत कुमार यादव द्वारा त्वरित मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए समीप के पेट्रोल पंप से डीजल लाकर स्कॉर्पियो वाहन में डाला गया तथा यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना किया गया।
देर रात इस सहयोग के लिए श्री सेवक पटेल एवं उनके साथियों द्वारा डायल-100 स्टाफ का आभार व्यक्त
किया गया।
0 Comments