रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
धनपुरी / केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल के परिणाम मे कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अमलाई के 10वीं के छात्र मोहम्मद शाइब ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विधालय के साथ साथ अपने क्षेत्र का भी नाम गौरवान्वित किया। इन्होंने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के साथ माता पिता को दिया है इनके पिता शेख कैसर एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओसीएम मे माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है। उनकी माता अफरोज परवीन गृहणी है। मोहम्मद शाइब पढाई के साथ खेलकूद मे भी निपुण है। इनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है। भविष्य में मोहम्मद शाइब पायलट बनना चाहते है।
0 Comments