Ticker

6/recent/ticker-posts

खैरहा पुलिस द्वारा अवैध खनिज पर कार्यवाही

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22.05.2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौगवां के पास कुछ व्यक्ति ट्रैक्टर में अवैध रुप से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर थाना खैरहा पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर रेड करने पर आरोपी 1. अभय यादव निवासी नौगवां एवं 2. अभय यादव निवासी धुरवार, पुलिस को आता देख कर ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली में लोड रेत को डम्प कर भाग गये, तलाश करने पर नहीं मिले, पुलिस द्वारा पत-तलाश जारी है। उक्त ट्रैक्टर-ट्राली की तलाशी लेने पर उक्त खनिज के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। जिससे खैरहा पुलिस द्वारा उक्त अवैध खनिज रेत मय ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बी. एन. एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, आरोपी की पता-
तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा उ.नि. दिलीप सिंह के नेतृत्व में प्र. आर. रामनाथ बांधव एवं आर.
सतीश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments