Ticker

6/recent/ticker-posts

रामा सींमेंट इण्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के कोल खदान की पर्यावरणीय जन सुनवाई संपन्न

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शासन के निर्देशों के अनुरूप रोजगार, और मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध---सोडा


उमरिया--- उमरिया जिले के पाली तहसील के मडवा-07 कोल ब्लाक की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु जन सुनवाई चार ग्राम पंचायतों के बीच औढेरा ग्राम में आयोजित की गयी है। यह जन सुनवाई रामा सींमेंट इण्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड कंपनी व्दारा रखी गयी थी , जिसमें अपर कलेक्टर शिव गोविन्द सिंह मरकाम, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकेश  प्रताप सिंह, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, और भारी तादाद में पहुंची जनता के बीच संपन्न हुई। जन सुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में मनीष सिंह जनपद अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष,हेमनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य,, धूप सिंह जनपद सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच,पंच गण और गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखते हुए अपनी मांगों के अनुरूप शर्तों के पालन करने पर अपना सर्मथन व्यक्त किया। जन सुनवाई में सभी के विचार सुनने के बाद रामा सींमेंट इण्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के महाप्रबंधक अजीत सिंह सोडा ने जन सुनवाई मे उठायी गऐ सवालों का समाधान पहल  किया। आपने बताया कि रोजगार सृजन और मुआवजा  शासन के निर्देशों के अनुरूप किया जायेगा। हमारी प्राथमिकता होगी कि कंपनी जिन लोगो की भूमि ले रही है उन्हें रोजगार, मुआवजा, का समुचित लाभ मिले। आपने अपने उदबोधन में कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, का लाभ कंपनी में कार्यरत लोगों के अलावा प्रभावित गाँवों के लोगों को प्रदान करने की योजना है। रोजगार के मामले में अपनी बात रखते हुए श्री सोडा जी ने कहा कि अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित कर जिन लोगो की भूमि अर्जित की जाती है उन्हें समुचित रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। सी आर एस मद से विकास कार्य किये जायेंगे।पर्यावरण पर आपने कहा कि ध्वनि, हवा, और पेयजल को प्रदूषण से बचाने  पर्याप्त उपाय किये गये हैं, इस खदान की खासियत यह है कि बिना ब्लासिंटिग के खदान का परिचालन किया जायेगा, जो कि कटर मशीनों व्दारा कटिंग कर कोयला उत्खनन कार्य किया जायेगा। इस परियोजना में भूमि गत खदान से 0,7 मीलियन टन और खुली खदान से 1.5 मीलियन टन कोयला उतखनन का लक्ष्य सालाना रखी गई है। मरवा-7 खदान खुलने से ऊर्जा के भंडार में व्यापक वृद्धि दर्ज की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments