रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
उमरिया नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) उमरिया जिला इकाई ने आज एक महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक पहल के तहत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी को जातिगत जनगणना कराने की घोषणा के लिए सार्वजनिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित छात्रों और युवाओं ने जय भीम, राहुल गांधी ज़िंदाबाद, जातिगत जनगणना ज़रूरी है जैसे नारों के साथ आभार प्रदर्शन किया। *एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है। हम माननीय राहुल गांधी जी को धन्यवाद देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं क्योंकि उन्होंने जातिगत जनगणना कराने का संकल्प लिया है। यह कदम बाबा साहब अंबेडकर के उस सपने को साकार करने की दिशा में है जिसमें हर वर्ग को उसकी वास्तविक सामाजिक-आर्थिक स्थिति के अनुसार अधिकार मिलने चाहिए। उन्होंने आगे कहा, जातिगत जनगणना से न केवल पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीब वर्गों की सही पहचान होगी, बल्कि सरकार को यह भी स्पष्ट होगा कि किस वर्ग को किन योजनाओं की आवश्यकता है। यह समानता और समावेशी विकास की ओर बड़ा कदम है। आज जब जाति आधारित भेदभाव समाज में गहराता जा रहा है, ऐसे में जातिगत जनगणना एक सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले कई वर्षों से यह मांग उठती रही है लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी थी । राहुल गांधी जी ने जो साहसिक कदम उठाया है, उससे देश में वंचित वर्ग को न केवल सम्मान मिलेगा, बल्कि उन्हें वास्तविक भागीदारी भी मिल सकेगी। मो. असलम शेर ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में एनएसयूआई इस विषय पर जनजागरूकता अभियान चलाएगी, जिसमें युवाओं को जातिगत जनगणना के महत्व और इसके लाभों के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान,नगर अध्यक्ष शुभम महोबिया, छात्र अनिकेत पासी, सोमचंद्र, साजिद खान, सचिन चौधरी, राज रावत,सौरभ कोल, अनामिका सूर्यवंशी, निहालिका सूर्यवंशी, पल्लवी असाटी, रचना यादव, लक्ष्मी पाव, जानवी कोल, प्रियंका पावेल, पलक कोरी, श्रद्धा सिंह कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments