रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
उमरिया भगवान परशुराम जयंती के शोभायात्रा पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। मंच के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर तथा फूल-मालाएं पहनाकर शोभायात्रा का अभिनंदन किया। *इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने कहा कि हमारा मंच मानवता, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। भगवान परशुराम का जीवन न्याय, ज्ञान और शौर्य का प्रतीक रहा है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हुए ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे।* कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता मंच के उमरिया जिला संयोजक राजेंद्र कोल भी उपस्थित रहे। इस स्वागत कार्यक्रम में मंच के कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से जगदीश प्रसाद जयसवाल, हनीफ अहमद खान, कृष्णकांत तिवारी, मो.सरताज, अनिकेत पासी,मो.समीर वाहिद खांन कुलदीप कोल, सचिन चौधरी, राज रावत, ओम श्रीवास्तव, यास्तिका श्रीवास्तव, रचना यादव, पल्लवी असाटी, जानवी रावत, श्रद्धा सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंच ने सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हुए सभी वर्गों को एकजुट होकर समाज सेवा करने का आह्वान किया।
0 Comments