Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय राजमार्ग के डामरीकरण कार्य का विधायक सुश्री मीना सिंह ने किया भूमि पूजन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

14 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

उमरिया ---उमरिया जिले के राष्टीय राजमार्ग 43 के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम  क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह के हाथों आज संपन्न हुआ । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उमरिया जिले के प्रथम जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शिवहरे, मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के सरयू अग्रवाल , नगर पालिका परिषद पाली के उपाध्यक्ष राजेश पटेल,नगरपालिका परिषद पाली के पूर्व उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा, बहादुर सिंह, अमृत लाल जयसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद साहू, राम सुशील मिश्रा इत्यादि मंचासीन रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की हालात अंत्यंत खराब हो गई थी जिससे पूरी सड़क गढ्डों में तब्दील हो गई थी , जिससे आवागमन कठिन हो गया था। सड़क मे उडती धूल से स्थानीय नागरिकों को बेहद कष्टप्रद स्थिति का सामना करना पड़ता था ,जिसे ध्यान में रखकर इस सड़क मार्ग को बरसात के पहले बनवाने की कोशिश की गयी है ।सडक के बन जाने से लोगों को धूल और गड्ढों से मुक्ति मिलेगी ।मीना सिंह जी  ने आगे यह भी कहा कि जनता ने जो सौभाग्य मुझे  दिया है तो मेरा फ़र्ज़ बनता है कि मै विकास कार्यों के माध्यम से चुका दूं । इस विकास  कार्यों का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि मुझे इस योग्य आप लोगों ने बनाया है कि मै आपकी आवाज उठा पाती हूं ।
विधायक सुश्री मीना सिंह ने यह भी कहा कि जनता के बुनियादी जरूरी काम प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास करतीं हूं । आपने सिंचाई परियोजनाओ का जिक्र करते हुए कहा कि  पाली विकास खंड में वर्ष 1977 से लंबित सिंचाई योजनाओं के आधे  अधूरे  ,  कार्य पूरा कराने का काम किया गया है , सभी बांधों का रिवाईस काम शुरू हो गया है ,खेती के लिए सिंचाई का रकबा बढ़ा है   । मानपुर विधान सभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि मानपुर मे 13, और पाली 12 में टोटल 25 हायर सेकेण्डरी विद्यालय बनाये गये है । विकास कार्यों के साकार होने की बात रखते हुए आपने कहा है कि जिस विभाग का काम होता है उस विभाग के मंत्री जी के पीछे पड जाती हूं । जनता का काम नहीं करूगी तो उनके काम की कौन चिंता करेगा । आपने यह भी कहा कि  सड़क के बन जाने से धूल गढ्डों से मुक्ति मिलेगी । आवागमन बन जाने से क्षेत्र का विकास होता है । आपने कांग्रेस शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था इसके बाद मप्र विकास की दृष्टि से आगे बढा है । देश में सडक नाम की चीज नहीं बची थी ।आज पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है । नितिन गडकरी जी ने जो काम किया है पूरा देश को जोड दिया गया है ।  पूरे देश में सड़कों, भवनों,पुल -पुलिया की कही कोई कमी नहीं है ।


Post a Comment

0 Comments