रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
बिजुरी। शुक्रवार 02 मई कि सुबह बिजुरी सेक्टर स्थित वार्ड क्रमांक 04 के आंगनबाड़ी केंद्र में लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन वार्ड क्रमांक 04 कि पार्षद व नगरपालिका उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा, आंगनबाड़ी कि बच्चियों एवं अभिभावकों कि मौजूदगी में आयोजित किया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाडली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन और 'अपराजिता' कार्यक्रम को आयोजित कर, बेटिंयों के प्रति लोगों में सकारात्मक सोंच और सशक्तिकरण का वातावरण निर्मित हो सके, इस पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए।
0 Comments