रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
कोतमा। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर के कोतमा ब्लॉक की पहली बैठक 3 मई दिन शनिवार सुबह 11 बजे से होटल शांति बस स्टैंड रोड कोतमा में होगी जिसमें संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी राजेश शुक्ला एवं संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा के साथ जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला विशेष रूप से शामिल होगे।
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि बैठक में संगठन की गतविधियों आगामी तैयारियों व रणनीति पर चर्चा की जायेगी। साथ ही संगठन की सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित करने, पत्रकारों की समस्या को दूर करने के लिए योजना और रणनीति तैयार करना, संगठन के सदस्यों और हितधारकों के साथ प्रभावी संचार करना, महत्वपूर्ण निर्णय लेना और उन्हें लागू करना, संगठन की गतिविधियों का मूल्यांकन करना और सुधार करने, संगठन के संसाधनों का प्रबंधन करना, जैसे कि वित्तीय संसाधन, मानव संसाधन आदि के साथ, संगठन के लिए जोखिमों की पहचान करना और उन्हें प्रबंधित करना, संगठन के हितधारकों के साथ संबंध बनाना और उन्हें संतुष्ट करना, संगठन में निरंतर सुधार की प्रक्रिया को बढ़ावा देना।इन कार्यों को ध्यान में रखते हुए, संगठन अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और सफलता प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार हेतु बैठक मे चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
0 Comments