Ticker

6/recent/ticker-posts

कसेड नदी में इन दिनों काले हीरे और सुनहरी रेत का कारोबार चरम पर

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

रात भर पार होती है रेत दिन भर निकलता रहता है कोयला


कोयले के कारोबार में इतने अंधे की जान तक की नही परवाह,अभी खोद रहे गड्ढे धीरे-धीरे बन जायेगी सुरंग


खनिज विभाग नही ले रहा सुध शायद किसी बडी दुर्घटना का हो रहा इंतजार



शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी अमलई कसेड नदी इन दिनों काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रही है और क्यों न हो सुनहरी रेत व काले हीरे जो उगल रही है इस कारोबार से कसेड नदी को अवैध खनन करने वाले माफियाओं ने अपना अड्डा बना रखा है रात होते ही रेत माफिया कसेड नदी का सीना छलनी करने में कोई कसर नही छोड़ते रात भर बेखौफ रेत का अवैध कारोबार चलता रहता है सूत्र बताते हैं कि पडखुरी में भी दादा भाई ने रेत का जिम्मा ले रखा है। जिन्हें रोक पाने का साहस किसी में नही है। प्रशासन से बेखौफ होकर दबंगई से दादा भाई का रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार संचालित रहता है।
तो वहीं कसेड नदी पुल के बगल से मेन रोड में ही दिन दहाडे तमाम मजदूर अपने अपने औजार लेकर कोयला निकालते नजर आते हैं ये सभी मजदूर आसपास के गांव के ही बताये जा रहे हैं जो अपने ईट भट्टों का व्यवसाय करने के लिए खुदाई कर कोयला निकालते हैं जब हमारी मीडिया टीम वहाँ कवरेज करने गई तो मीडिया आते देख कुछ मजदूर कोयले की बोरी छोड अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले तो कुछ धीरे-धीरे दौड़ अपने गाँव की तरफ रफूचक्कर हो गये।
जब हमारी टीम ने पूरी जगह कवरेज की तो 20 से 25 गड्ढे हैं यहाँ टनों में कोयला चोरी कर खपाया जा रहा है जो कि आसपास के गांव के लोग अवैध कोयला खनन करने में सक्रिय हैं। इन लोगों को प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है बेखौफ निडर होकर पूरा दिन तपती धूप में गड्ढों में घुस कोयला निकाल बोरीयों में भर भरकर पार करते हैं।
धीरे धीरे यह गड्ढे सुरंग का रूप लेते जा रहे हैं। अगर समय रहते प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पर त्वरित कार्यवाही कर भविष्य में होने वाली घटना को रोक पाने में सफल होती है या यूँ ही कसेड नदी पर रहेगा बेखौफ दबंगो का राज.......
बने रहिये हमारे साथ अभी आगे करेंगे कुछ और काले हीरे के सौदागरों को बेनकाब..........जिन्हें कोल माफिया बनने का उमड़ रहा शौक आखिर कौन ?


Post a Comment

0 Comments