रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
कक्षा 12 के परिणाम में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मोहम्मद उस्मान (ज़ुबिल)ने 91.2% अंक ला कर परिवार क़ो किया गौरवान्वित
शहडोल। केन्द्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. धनपुरी के छात्रों ने 2024-2025 CBSE कक्षा 12 परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान और वाणिज्य दोनों धाराओं में बेहतरीन अंक हासिल किए हैं। वाणिज्य शाखा में यश द्विवेदी ने 92.4% अंक के साथ विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए। उनके बाद मोहम्मद उस्मान पिता अब्दुल रहमान ने 91.2% अंक हासिल किए,आपको बता दे की वरिष्ठ पत्रकार अतीक खान बाबा के भतीजे हैं, मोहम्मद उस्मान (ज़ुबिल) की इस शानदार सफलता के साथ न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रेरणा दी। मोहम्मद उस्मान के पिता ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से ही पढ़ाई में बहुत गंभीर था, और इस उपलब्धि ने उसे अपने परिवार और विद्यालय में गर्व का अनुभव कराया है। इस सफलता ने उन्हें और उनके परिवार को गर्वित किया है। इसके बाद प्रांजल रावत ने 86.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया। विज्ञान शाखा में अंशी ने 91.43% अंक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इसके बाद आर्यन सिंह ने 85.8% और खुशी ने 84.6% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण छात्रों की इस सफलता पर गर्वित हैं और उनका कहना है कि यह विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। छात्रों की इस सफलता ने विद्यालय का नाम रोशन किया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। विद्यालय द्वारा इस सफलता के लिए सभी टॉपर्स और उनके अभिभावकों को बधाई दी गई है।
मोहम्मद उस्मान की इस सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सनत कुमार शर्मा जी, इशहाक मोहम्मद (बड़ा लल्लू),मोहम्मद सलीम (पूर्व पार्सद), हारुन मोहम्मद (बड़े पापा) USA,सदन लाल कपूर, पंडित विनोद शर्मा, सुभाष गुप्ता, राजेद्र प्रसाद दुबे, राजकुमार मिश्रा,मोहम्मद इस्माइल,मोहम्मद असलम (मामा), मोहम्मद इमरान इम्मू, सतीश कचेर,अतीक खान (बाबा )मोहम्मद रमजान मोलाई, मोहम्मद शाहिद अफरीदी, शाहबाज़ अशरफी, जावेद टी आईं ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है ।
0 Comments