रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
उमरिया-भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता मो0 नईम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा भाजपा की तिरंगा यात्रा महज़ ढकोसला है बेमानी है भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल कर अपने पाप नहीं धो सकती उनके मंत्री विजय शाह ने जिस तरह से सेना व भारत की बेटी आपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को अपमानित किया है और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मंत्री पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाना इसका सबूत है कि पूरी भाजपा मंत्री विजय शाह के सपोर्ट में खड़ी हुई है।
कांग्रेस प्रवक्ता मो0 नईम ने कहा कि हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि सरकार के मंत्री, उपमुख्यमंत्री जिस तरह से बयान देकर सेना का अपमान कर रहे हैं पूरी भाजपा इनके सपोर्ट में क्यों है अपने आप को राष्ट्रवादी कहने वाली भाजपा इन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रही है जिस भाषा का उपयोग मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में किया कि आतंकवादियों की बहन कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहना बेहद ही साम्प्रदायिक और बेहूदा है सेना व भारत की बेटी का अपमान है और जिस भाषा का उपयोग उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया कि भारतीय सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है क्या ये सेना का अपमान नहीं है इस तरह के बयान बेहद ही निंदनीय हैं और भाजपा राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर भारतीय सेना का अपमान करने वालों के साथ खड़ी हुई है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है और हमेशा करती रहेगी।
0 Comments