Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचकोशात्मक विकास से भैया बहनों का समग्र विकास ____श्रीमती संतोषी सोनी

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

आज विद्याभारती सरस्वती उच्च. माध्यमिक विद्यालय बीरसिंहपुर पाली जिला उमरिया में प्रांतीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग के चतुर्थ दिवस के वंदना सत्र में अध्यक्ष के रूप में श्री दिलीप पांडे (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जिला उमरिया )एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राजकुमारी गुप्ता (महिला मंडल अध्यक्ष पाली )एवं श्रीमती राधा तिवारी (मंडल अध्यक्ष भाजपा पाली मंडल ), श्रीमती रुचि पाण्डेय ( पूर्व छात्रा ), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विष्णु देव सिंह जी (अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पाली ) श्री नंदलाल प्रजापति ( सह जिला सचिव उमरिया) की गरिमामयी उपस्थिति रही  जिसमें श्री दिलीप पांडे जी ने प्रशिक्षण की महत्ता के बारे प्रशिक्षार्थियो को पाथेय प्रदान किए तत्पश्चात् श्रीमती संतोषी सोनी दीदी (वर्ग संयोजिका)ने " पंचकोशात्मक विकास से समग्र विकास " विषय पर अपना पाथेय प्रदान करते हुए प्रकृति के पंचमहाभूत (क्षिति, जल, पावक, गगन, समीर)को पंचकोशात्मक विकास (अन्नमय कोश, प्राणमय कोश, मनोमयकोश, विज्ञानमय कोश ,आनंदमयकोश )से जोडते हुए विद्याभारती के आधारभूत विषयों (शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा) के समायोजन से भैया बहनों के समग्र विकास की विस्तार से चर्चा किए जैसा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भैया बहनों के 360 डिग्री के समग्र विकास की कल्पना की गई है |
आज प्रातः अग्निहोत्र ( हवन) कार्यक्रम में यजमान के रूप में श्री नरोत्तम गुप्ता जी (शिक्षक) सपरिवार उपस्थित रहे |


Post a Comment

0 Comments