Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव मारुति युवा संगठन अपने स्थापना दिवस पर गौ माता को खिलाया हरी सब्जियां और फल फूल

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

अनूपपुर । शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर (अनूपपुर) ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर गौ माताओं को हरी सब्जियां और फल फूल खिलाया।
शिव मारुति युवा संगठन अध्यक्ष ने बताया कि शिव मारूति युवा संगठन ने दिनांक 8 मई को सेवा के एक वर्ष पूरे कर लिए है।
उन्होंने बताया कि हमने अपने  एक वर्षीय कार्यकाल में 500 से अधिक गौ वंशो का रेस्क्यू किया,100 यूनिट से अधिक निशुल्क रक्तदान,200 से अधिक वृक्षारोपण, 100 नाद का वितरण,1000 से अधिक रेडियम बेल्ट का वितरण,प्रत्येक शनिवार को भंडारा और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए।
इसी कड़ी में शिव मारूति युवा संगठन के वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हमारी टीम के द्वारा रोड पर निराश्रित गौवंशो हेतु भंडारे का आयोजन किया गया।सभी सदस्यों एवं जन मानस के सहयोग से एक वर्ष पूर्ण हुए इसका उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा गया कि आपका सहयोग कार्य की ऊर्जा और गति प्रदान करता है।
आपको संगठन की ओर से विश्वास दिलाता हूं कि आगे और बेहतर करने का प्रयास रहेगा।


Post a Comment

0 Comments