रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर । मजदूर कांग्रेस बिलासपुर में नए दौर में प्रवेश कर चुका है।मजदूर कांग्रेस में केन्द्रीय पदाधिकारी की निर्वाचन में युवाओं व अनुभवी वरिष्ठ रेल नेताओं की टीम खड़ी की जा रही है।
उक्त आशय के विचार नवनिर्वाचित रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण ने बिलासपुर रेल मंडल में अध्यक्ष,महामंत्री के पदभार ग्रहण व स्वागत समारोह में कही।
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव एवं जोनल मीडिया प्रभारी गोपी राव ने बताया कि नागपुर में 03 जुलाई 2025 को नागपुर अधिवेशन में जोनल कार्यकारिणी चुनाव हुए।
सर्वसम्मति से जोनल अध्यक्ष के रिक्त पद पर पहली बार दिलीप कुमार स्वाइन निर्वाचित हुए।वहीं जोनल महामंत्री के पद पर सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार पीताम्बर लक्ष्मीनारायण को चुना गया।जोनल अध्यक्ष व महामंत्री के निर्वाचित होने के बाद उनके प्रथम बिलासपुर आगमन पर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री के नेतृत्व में बिलासपुर मंडल के सभी शाखाओं द्वारा भव्य स्वागत समारोह जोनल मजदूर कांग्रेस कार्यालय बुधवारी बजार बिलासपुर में आयोजित किया गया।
जोनल अध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन एवं जोनल महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण का बिलासपुर जोनल कार्यालय आगमन पर फुल,बुके,फटाके फोड़कर भव्य स्वागत किया गया।25 वर्ष बाद मजदूर कांग्रेस बिलासपुर में नये जोनल अध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन को महामंत्री बिलासपुर पितांबर लक्ष्मीनारायण ने पदभार ग्रहण कराकर आसन में बैठाया।महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण,कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार धल ने पदभार दिलाकर आसान में बैठाया।
जोनल अध्यक्ष एवं जोनल महामंत्री के स्वागत समारोह में केन्द्रीय पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार धल व लक्ष्मण राव,संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री,बी.कृष्ण कुमार,अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री डी. डी.महेश,जी.एस.आइच,राजेश सोनकर,शुभम उपाध्याय,केन्द्रीय कोषाध्यक्ष साई किरण शाखा सचिव आर.के.यादव,लोकनाथ पटेल,पवन उइके,जावेद खान, जयंतो दास गुप्ता,बालकृष्ण बंगारी,एन.हेमंत कुमार,जे. पी.यादव,एस.के.श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments