रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी
उमरिया। नगर पालिका परिषद अंतर्गत पंडित जवाहर लाल नेहरु वार्ड नंबर 11 मे मुक्तिधाम बनवाने शहडोल सांसद से मांग की गई है। पार्षद पूर्णिमा सुजीत सिंह ने शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को ज्ञापन देते हुए यह मांग की है। पार्षद ने कहा है मेरे वार्ड नंबर 11 खलेसर पत्ता गोदाम के पीछे मुक्तिधाम की जमीन जिसका खसरा नंबर 298/612 कलेक्टर द्वारा दिनांक 27/10/2022 को कॉलम नंबर 12 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा 0.101 हे0 शमशान भूमि हेतु आरक्षित की गई है। वार्ड मे तथा वार्ड से लगे क्षेत्र मे नागरिकों को अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्ति धाम कहीं नहीं है जिससे समस्त आमजन को समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए वार्ड नंबर 11 मे मुक्तिधाम बेहद जरुरी है।
0 Comments