Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ पत्रकार का गुम मोबाइल कोतवाली पुलिस ने किया बरामद, थाना प्रभारी को दिया धन्यवाद

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर। श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला अनूपपुर के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार का गत दिनों मोबाइल फोन गुम हो की सूचना थाना प्रभारी को अनूपपुर कोतवाली को दी जिस पर कोतवाली निरिक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व  में प्रधान आरक्षक शेख रशीद एवं आरक्षक अब्दुल की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल की तलाश शुरू की। जिसे शनिवार को श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष  प्रेम अग्रवाल को सौंपा दिया। 

कोतवाली निरिक्षक अरविंद जैन ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल ने कुछ दिन पूर्व मोबाइल फोन गुम होने की जानकारी दी तिसके बाद तकनीकी सहायता और टीमवर्क से पुलिस ने मोबाइल को खोज निकाला और आज थाना परिसर में स्वयं पत्रकार प्रेम अग्रवाल को उनका मोबाइल सुपुर्द किया। मोबाइल वापस पाकर पत्रकार सहित श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने कोतवाली निरिक्षक अरविंद जैन एवं उनकी टीम का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने कहा कि पुलिस की तत्परता आम जनता के लिए एक भरोसे का प्रतीक है और इससे पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत होता है। थाना प्रभारी ने कहा कि जनसेवा और नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस सदैव तत्पर है।


Post a Comment

0 Comments