Ticker

6/recent/ticker-posts

करणी सैनिकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 




रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी 

उमरिया- मध्यप्रदेश के हरदा में बीते  दिवस 12 जुलाई को हीरा खरीद में हुई धोखाधड़ी को लेकर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे निहत्थे करणी सैनिकों एवं छात्रावास में पुलिस की बर्बर कार्यवाही के विरोध में करणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुर जिला उमरिया द्वारा न्यायिक जांच एवं उचित कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापित पत्र कलेक्टर आफिस में सौंपा गया 12 बजे के आसपास करणी सेना परिवार एवं रॉयल राजपूत संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कलेक्टर आफिस में पंहुचकर शांति पूर्ण माहौल में ज्ञापन सौंप कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की इस संबंध में करणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुर जिला अध्यक्ष राम सिंह बघेल के नेतृत्व में करणी सैनिक एवं अन्य संगठन एकत्रित हुए इस अवसर पर राम सिंह बघेल ने बताया कि बीते 12 जुलाई को हरदा प्रशासन द्वारा जिस तरह निहत्थे करणी सैनिकों छात्रों एवं करनी सेना प्रमुख जीवन सिंह पर लाठियां बरसाई गई वह अत्यंत ही घृणित कार्य एवं सोची समझी साजिश समझ ने आ रही है हमारे द्वारा शांति पूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की गई है और अब देखना यह है कि शासन प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है जल्द ही किसी प्रकार का कोई हल न निकलने की स्थिति में आगामी दिनों में सर्व संगठन एवं समाज द्वारा भव्य प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञापन सौंपते समय रॉयल राजपूत संगठन जिला अध्यक्ष वैभव सिंह बघेल, करनी सैनिक शानवेंद्र सिंह बघेल, आदित्य प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह गहरवार, संजीव सिंह, ऋषभ सिंह परमार, प्रिंस सिंह सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments