Ticker

6/recent/ticker-posts

एक पेड़ मां के नाम" तहत किया गया वृक्षारोपण

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*यह पर्यावरण और मानव जीवन दोनों के लिए आवश्यक है। सुभाष श्रीवास्तव।*

*अनूपपुर*। अनूपपुर जिले के उद्यान वानिकी विभाग के उप संचालक सुभाष श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा संकुल प्रभारी अजय कुमार जैन के निर्देशन में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में "एक पेड़ मां के नाम" योजना के तहत एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कन्या अनूपपुर बस्ती में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रसाद तथा विद्यालय शिक्षक सविता प्रजापति, एस स्वाति राव,शैल शर्मा,विद्या राठौर के अलावा लगभग 65 विद्यार्थियों की संख्या में विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।इसके अलावा वार्ड पार्षद सुभाष पटेल के साथ और कई अभिभावक भी उपस्थित थे।सभी ने शाला प्रांगण में नीम, आम,कटहल,पाम,अमरूद,नीम,गुलमोहर,शमी,अपराजिता,गुड़हल,मीठी नीम आदि के पौधों के वृक्षारोपण करने के साथ ही अपने द्वारा लगाए गए पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का प्रण लिया।शाला के शिक्षकों द्वारा भी अपने अपने पौधों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता सुनिश्चित की गई।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उद्यान वानिकी विभाग के सुभाष श्रीवास्तव द्वारा स्कूली बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए  सभी को अपने जीवन में लगातार वृक्षारोपण करने के साथ संरक्षित लिए प्रोत्साहित किया गया  और पौधारोपण पर्यावरण और मानव जीवन दोनों के लिए आवश्यक है।।वही शाला के प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रसाद द्वारा बच्चों तथा शिक्षकों को वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध पौधों की उपयोगिता तथा महत्व के विषय में जानकारी के साथ ही पौधों को संरक्षित रखने की शपथ भी दिलाई और अनूपपुर बस्ती क्षेत्र में स्थित खम्परिया तालाब में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाओ महायज्ञ को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा भी किए। वार्ड पार्षद सुभाष पटेल ने कहा कि पौधारोपण का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह न केवल शुद्ध हवा और पानी प्रदान करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में भी मदद करता है।


Post a Comment

0 Comments