Ticker

6/recent/ticker-posts

अमलाई पुलिस द्वारा चोरी गई मोटर साइकिल 24 घंटे के अंदर बरामद,आरोपी गिरफ्तार

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

थाना अमलाई अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अमलाई पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया है।

अमलाई क्षेत्र निवासी फरियादी श्री श्याम बिहारी केवट पिता स्व. मोहन केवट, उम्र 45 वर्ष, निवासी चीप हाउस, धनपुरी द्वारा दिनांक 23.07.2025 को थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी होण्डा शाइन कंपनी की काले रंग की मोटर साइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर MP-18-MH-9184) उनके निवास के समीप पावर फूड डेयरी के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में चोरी कर ली गई है। मोटर साइकिल में चाबी भी लगी हुई थी।

रिपोर्ट प्राप्त होते ही थाना अमलाई पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर आरोपी लल्लू उर्फ गोविंद कोल पिता नत्थू कोल, उम्र 30 वर्ष, निवासी चीप हाउस को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी गई मोटर साइकिल बरामद की गई है। आरोपी लल्लू उर्फ गोविंद कोल आदतन अपराधी है एवं आरोपी पर पूर्व में मार-पीट, आर्म्स एक्ट एवं चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं। 

उक्त कार्यवाही में प्र०आर० गणेश पाण्डेय एवं प्र. आर. ठाकुरदास की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments