Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा कांग्रेस शहडोल के द्वारा शहडोल कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मृत श्रमिकों के लिए मांगा न्याय

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

विगत दिनों हुई सीवर लाइन की घटना को लेकर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में सीवर लाइन घटना में मृतक के परिजनों को साथ में लेकर भारी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन में पांच बिंदुओं की मांग की गई 


नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 1 कोनी में  सीवर लाईन की ठेका कम्पनी मेसर्स पी.सी. स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड गुजरात की कम्पनी द्वारा सीवर लाईन डाली जा रही थी, जिसमें दो मजदूरों श्री दादूराम उर्फ महिपाल बैगा उम्र 37 वर्ष एवं श्री मुकेश उर्फ लालू बैगा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कोटमा जिला शहडोल म.प्र. की मृत्यु सीवर लाईन का कार्य करते हुये मिट्टी धसकने से हो गई। उक्त घटना में साफ तौर पर सीवर लाईन प्रोजक्ट के ठेकेदार एवं एम.पी.यू.डी.सी. की लापरवाही के कारण हुई है। मौके पर मजदूरों से कार्य कराते समय ठेकेदार एवं विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये गये न ही सुरक्षा नियमों का ध्यान रखा गया। इस लापरवाही से दो गरीब आदिवासी मजदूरों की असमयिक मृत्यु हो गई। अगर समय रहते राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया होता तो शायद वह दोनो मृत युवक अपने परिवार के बीच होते, जबकि मौके पर घटना के तुरन्त बाद सीवर लाईन के ठेकेदार को सूचना दी गई फिर भी वह लेट-लतीफ करते रहे ऐसे में मोहल्ले के कुछ साहसी युवकों ने मानवता का परिचय देते हुये उन्हे बचाने का असफल प्रयास किया। 

युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से यह बात रखी कि कम्पनी के द्वारा जो मुआवजे के तौर पर 6.00 लाख रूपये की राषि दी गई, वह भी अपर्याप्त है। क्या गरीब आदिवासी मजदूरों की कीमत सिर्फ 6 लाख है?

युवक कांग्रेस एवं आम जनमानस आपके माध्यम से यह मांग करती है कि 

1. मृतक श्रमिकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये की मुआवजा राषि दी जाए।

2. मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को शासन द्वारा जीविकोपार्जन हेतु नौकरी दी जाए।

3. मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर असल जिम्मेदारों को सजा दी जाए ना कि इस मामले में लीपा पोती कर मामले को दबाने का प्रयास किया जाए। 

4. शहडोल नगर में सीवर लाईन के कार्य के कारण जो भी मार्ग, नालियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हे 10 दिन के अंदर सही कराया जाए।

5. सीवर लाइन कम्पनी अपने अंतर्गत मेसर्स पी.सी. स्नेहल कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा कितने श्रमिक कुशल एवं कितना अकुशल श्रमिक कार्यरत हैं एवं कितने श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत हैं तथा कितने श्रमिको का बीमा कंपनी द्वारा कराया गया है| 

यदि एम.पी.यू.डी.सी. एवं सीवर लाइन कम्पनी द्वारा 10 दिवस के अन्दर सभी समस्याओ का निराकरण नहीं किया गया तो आम जनमानस के आक्रोश को देखते हुए युवा कांग्रेस शहडोल एम.पी.यू.डी.सी. कार्यालय के सामने तालाबंदी का कार्य करेगी । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सूफियान खान  , जिला अध्यक्ष कांग्रेस सुभाष गुप्ता नरेंद्र सिंह मरावी कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह अभिषेक शुक्ला निशांत जोशी शेख साजिल प्रियांशु चौबे , कुलदीप निगम अजय अवस्थी   प्रभात पांडे  प्रदीप  तिवारी श्रीनमो गर्ग अलीम खान सत्यम प्रजापति आशु चौधरी एवं कांग्रेस जन मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments