रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव
जयसिंहनगर आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को स्थानीय विश्राम गृह जयसिंहनगर मे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई जयसिंहनगर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया राकेश गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष जयसिंहनगर की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया जहां पर संघ के विषय को लेकर परिचर्चा की गई इसी के साथ कार्यकारिणी नवीनतम रूप से करें उनके दायित्व को निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने के लिए आग्रह किया गया बैठक में उपस्थित पत्रकार साथी ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंहनगर साथी राकेश गुप्ता नगर अध्यक्ष साथी सितेंद्र पयासी महासचिव साथी दीपक गर्ग कोषाध्यक्ष साथी वेद प्रकाश द्विवेदी साथी रवि तिवारी साथी राजेंद्र शर्मा साथी रवि द्विवेदी साथी जयप्रकाश नामदेव साथी राजकुमार तिवारी साथी रवि शुक्ला साथी संदीप गुप्ता साथी दिलीप सिंह साथी निखिल राव सहित जयसिंहनगर ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments