Ticker

6/recent/ticker-posts

मृतक के परिवार जनों से विधायक व भाजपा जिलाअध्यक्ष ने की मुलाकात आर्थिक सहायता राशि की प्रदान

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

विधायक व जिलाअध्यक्ष ने मृतकों के परिवार जनों को हर संभव मदद कर दिया भरोसा


शहडोल- विधायक व भाजपा जिलाअध्यक्ष ने ग्राम कोटमा पहुंचकर मृतक के परिवार जनों को 6-6 लाख की आर्थिक सहायता राशि की प्रदान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिनों शहडोल नगर पालिका परिषद के सोहागपुर कोनी वार्ड 1 में सीवर लाइन गड्ढे की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मिट्टी धसने से असमय ही मौत हो गई थी शनिवार को जय सिंह नगर क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने ग्राम कोटमा मृतक परिवारों के निज निवास पहुंचकर मृतक के परिवार जनों से मुलाकात की इस दुखी घड़ी में पीड़ित परिवार जनों के सदस्यों को ढढस बधते हुए दिवंगत आत्माओं को शांति और मोक्ष प्रदान करने कि ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान विधायक श्रीमती मनीषा सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने मृतक मुकेश बैग की पत्नी संतरीय बैग पुत्री आकांक्षा बैग एवं मृतक महिपाल बैग पत्नी अनीता बैग पुत्री नंदिनी बैग से मुलाकात कर 6-6 लख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया इस दौरान विधायक को जिला अध्यक्ष ने परिवारजनों से चर्चा करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम और हमारी सरकार आपके साथ हैं भविष्य में जो भी और सहायता हो सकेगी हमारी ओर से की जाएगी। इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों से इन्होंने भी की मुलाकात भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा, महामंत्री संतोष लोहानी, पार्षद राकेश सोनी, जनपद उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, सरपंच मीराबाई कॉल, जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट, भाजपा नेता अमित मिश्रा अमित गुप्ता बंटी, सौरभ गोले, रवींद्र वर्मा, अंकुर शर्मा रोहित कटारे, अनुराग शुक्ला, राजेंद्र गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों ने दी श्रद्धांजलि।


Post a Comment

0 Comments