Ticker

6/recent/ticker-posts

आदि शक्ति महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित हो रहा रूद्राभिषेक एवं शिवमहापुराण

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल। जिले भर में सावन मास के शुभ अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। नगरों सहित ग्रामीण अंचलों तक विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना से लेकर अन्य कार्यक्रम देखने मिल रहे। विशेषकर शिव मंदिरों में भक्त भारी संख्या में उमड़ रहे। कहीं रूद्राभिषेक, कहीं शिव महापुराण तो, कहीं शिव नाम का जाप किया जा रहा। ऐसे में जिला अंतर्गत बुढ़ार नगरी में भी बेहद धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ पार्थिव शिव लिंग निमार्ण लक्ष्य, सवा लाख, कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।


नगर के आदर्श कालोनी मिश्रा कालोनी में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जो आदि शक्ति महिला मंडल बुढार-धनपुरी के तत्वावधान में कराया जा रहा। रविवार से प्रारंभ इस अनुष्ठान में व्यास श्री डाॅ. कृष्णेन्द्र महराज एवं यज्ञाचार्य पं. प्रदीप शर्मा जी की उपस्थिति में यह संपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रथम दिवस श्री शिवमहापुराण माहात्मय, द्वितीय दिवस आदि शिवलिंग पूजन विधि, तृतीय दिवस नारद मोह व धनपति कुबेर का पूर्व चरित्र चतुर्थ दिवस संध्या देवी की कथा व सती चरित्र सहित शिव-सती विवाहोत्सव, पंचम दिवस पार्वती जी का प्राकट्य महोत्सव, तपस्या व श्रीशिव-पार्वती विवाह महोत्सव, पष्ठम दिवस माता पार्वती को ब्राह्मण पत्नी के द्वारा पतिव्रत धर्म का उपदेश/विदाई, कार्तिकेय-श्रीगणेश प्राकट्य महोत्सव, सप्तम दिवस भगवान शिव के त्रिपुरासुर वध, जालन्धर उद्धार, विष्णु तुलसी शील हरण, वाणासुर पर कृपा, महिषासुर वध, भगवान शिव के गजासुर उद्धार, अष्ठम दिवस भगवान शिव के विविध अवतारों की कथाएं, नवम दिवस द्वादश ज्योतिलिंग माहात्म्य वर्णन, उसा संहिता, वायवीय संहिता, उपसंहार आदि का पाठ चित्रण किया जाएगा।


बताया गया है कि, आदि शक्ति महिला मंडल हमेशा धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहती है। विगत वर्षों राम कथा का अयोजन भी इसी मंडल ने स्थानीय तहसील ग्राउंड में करवाया था। जहां आदर्श कालोनी एवं मिश्रा कालोनी की माहिलाओं की सहभागिता ज्यादा रही। आज उसी महिला मंडली के द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन आदर्श कॉलोनी धनपुरी वार्ड नंबर 1 में किया जा रहा है। यह महिला मंडली सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। जिसमें लगभग 30 सदस्यों का समूह बनाकर कार्यों का संपादन किया जाता है।


Post a Comment

0 Comments