रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी
एनसीएसटीसी के विज्ञान जत्थे ने बताया भारतीय विज्ञान के बढ़ते कदम को
विज्ञान जत्था पहुंचा कन्या शिक्षा परिसर पाली
आज उमरिया जिले के पाली आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में विज्ञान की चेतना बढ़ाने भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एनसीएसटीसी का साइंस अवेयरनेस जत्था पहुंचा। इसमें विभिन्न वैज्ञानिक जागरूकता गतिविधियां की गई। इसमें संक्रामक रोगों से बचाव, स्वच्छता, पोषण जैसे विषयों को पोस्टर एवं मॉडल की मदद से बताया गया वहीं खेल-खेल में विज्ञान गतिविधि के द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता के लिये प्रेरित किया गया। पपेट शो के द्वारा सिकलसेल से बचाव के लिये विवाहपूर्व सिकलसेल कुंडली मिलान को समझाया गया। इसमें बताया गया कि लड़का तथा लड़की दोनो के सिकलसेल पीडि़त होने पर उनका विवाह न करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सरिता जैन ने की । इनके साथ अर्चना सिंह , राजश्री पारौहा, विनय पारस, रेनु सिंह , आर के गर्ग तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को रोचक बनाने गणित पहेली, अच्छी आदतो का खेल जैसी गतिविधियों के साथ लोकनृत्य की भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के पीआई एश्वर्य शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में भारतीय रक्षा विज्ञान तथा अंतरिक्ष विज्ञान में हुई प्रगति को भी बताया गया। वर्तमान में युद्ध में रक्षा विज्ञान के बढ़ते महत्व की जानकारी दी गई । श्रेष्ठ प्रतिभागिता के आधार पर पुरस्कार भी दिये गये ।
कार्यक्रम मेपकास्ट के सीनियर साइटिस्ट डॉ सुनील के गर्ग के मार्गदर्शन मे किये गये । रिसोर्स पर्सन हरिद्वार से आमंत्रित रिसोर्स पर्सन ईजीनियर बी बी गाधी के साथ अन्य रिसोर्स पर्सन ने रोचक गतिविधियों के द्वारा हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को बताया ।
0 Comments