रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अवैध रूप से परिवहन की जा रही रेत सहित वाहन जप्त
थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23.07.25 को थाना अमलाई पुलिस देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एन. एच. 43 बकहो की ओर से एक ट्रैक्टर वाहन क्र. MP65-ZC-2334 को नाकाबंदी कर पुलिस द्वारा रोका गया। वाहन में रेत लोड होना पाया गया। चालक ने अपना नाम मनीष सिंह बरगाही पिता धाकेश्वर सिंह बरगाही, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बकहो, सरकारी टोला वार्ड क्र. 07 थाना चचाई जिला अनूपपुर का होना बताया।
वाहन चालक से लोड रेत एवं वाहन से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जिसपर चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए मौके पर वाहन सहित लोड रेत की अनुमानित कुल कीमत ₹7,04,000/- रु. है, जिसे अमलाई पुलिस द्वारा अवैध रूप से खनिज परिवहन करने पर जप्त कर विधिवत पुलिस कब्जे में लिया गया। अमलाई पुलिस द्वारा उक्त अवैध खनिज को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सउनि करतार सिंह एवं आर. विकेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments