रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
बिरसिंहपुर पाली --- भारतीय जनता पार्टी के पाली मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष राम दयाल के विरूद्ध मारपीट के एक मामले में पुलिस ने चालान प्रस्तुत कर न्यायालय भेंज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त आरोपी 14 मई की दरम्यानी रात 11 बजे मेरे घर लाइट बंद कर अपने गाँव मझगवां के ही सत्यभान यादव पिता श्याम लाल यादव के घर में घुस गये थे, जिस पर सत्य भान के व्दारा आरोपी से पूछ ताछ किया की इतनी रात में यहाँ क्या करने आये हो , जो की आरोपी राम दयाल यादव को नागवार गुजरा और उसने उनका गला पकडकर उनके साथ मारपीट की गयी थी, जिसकी प्राथमिकी थाना पाली में अपराध क्रमांक 244 दिनांक 15-5-25 को दोपहर 11.39 में दर्ज की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 296,115(2) बी एन एस की धाराओं के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया था, जिस पर थाना पाली व्दारा माननीय न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया।
0 Comments