Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाइल टावर से 5G BBU कार्ड (E NODE B) चोरी करने बाले आरोपी उमरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*प्रकरण में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 नग 5G BBU कार्ड (E NODE B) कीमती 06 लाख 40 हजार रूपये बरामद*


दिनांक 28.07.2025 को फरियादी सौरभ कुमार शर्मा द्वारा थाना नौरोजाबाद में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम बरही एवं ग्राम करकेली में लगा जियो कंपनी के 02 मोबाइल टावर में 5G नेटवर्क को सुचारू रूप में चलाने के लिये टावर में लगे हुये 02 नग 5G BBU कार्ड (E NODE B) कीमती 6,40,000/- रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 255/25 धारा 305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा एकत्रित किये गये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही राहुल रजक एवं सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार कर बतलाया गया कि आरोपी राहुल रजक पूर्व में पुणे में रहकर टावर कंपनी में काम करता था  इसलिये उसे टावर में लगे उपकरण के बारे में जानकारी थी घटना दिनांक को आरोपी राहुल रजक एवं सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा द्वारा दोनो टावर में लगे 02 नग 5G BBU कार्ड (E NODE B) चोरी कर लिये । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही पर चोरी किये गये 02 नग 5G BBU कार्ड (E NODE B) कीमती 6,40,000/- रूपये बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी- 

01 राहुल रजक पिता पुरूषोत्तम रजक उम्र 28 साल निवासी पाली ।

02 सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम सूखा थाना पाली ।

बरामद सामग्री – चोरी गये 02 नग 5G BBU कार्ड (E NODE B) ।



Post a Comment

0 Comments