Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

   _*नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता- मोती उर रहमान पुलिस अधीक्षक*_


 *अनूपपुर* मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत "नशे से दूरी है जरूरी" कार्यक्रम के तहत जिला खेल परिसर अनूपपुर में वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को कराई गई।

इस कार्यक्रम में पुरुष वर्ग में संतोषी क्लब जैतहरी प्रथम स्थान,तहसील क्लब जैतहरी द्वितीय एवं कोयलांचल क्लब राजनगर तृतीय स्थान पर रही। वही महिला वर्ग में कोयलांचल क्लब राजनगर प्रथम,तहसील क्लब जैतहरी द्वितीय स्थान पर रही।कार्यक्रम में नशे के विषय में डी.एन. सिंह चंदेल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के छात्र द्वारा मंच से कुछ बातें नशे को दूर करने के लिए कहा गया।        

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी इसरार मंसूरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष एवं श्रमजीवी पत्रकार परिषद शहडोल संभाग के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,प्रभारी रक्षित निरीक्षक विनोद दुबे मंच पर उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत के बाद प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही  सभी अतिथियों, निर्णायको को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने सभी को इस नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई पात्र बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने,पढ़ने और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलो में हिस्सा लेने हेतु बधाई दी।सभी को खेल के क्षेत्र मे आने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक द्वारा शपथ कार्यक्रम आयोजित कराने के साथ ही  उन्होंने बताया कि नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार और दोस्तों का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। यदि समाज भी इस समस्या के खिलाफ एकजुट हो जाए, तो नशे पर काबू पाया जा सकता है। एक नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी होता है। हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।

कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड जैतहरी खेल एवं युवा कल्याण विभाग जैतहरी स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर द्वारा किया गया साथ ही "नशा छोड़ो रिश्ता जोड़ो हमने मन में ठाना है,नशा मुक्त जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश और भारत देश को बनाना है,हम सब का एक ही सपना नशा मुक्त हो जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश भारत अपना" का नारा भी लगाया गया।आभार प्रदर्शन रामचंद्र यादव जिला वॉलीबॉल कोच के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संपन्न कराने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला वॉलीबॉल खेल प्रशिक्षक रामचंद्र यादव,प्रभारी रक्षित निरीक्षक विनोद दुबे,ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड खेल एवं युवा कल्याण विभाग जैतहरी स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर विकासखंड ग्रामीण युवा समन्वयक पुष्पराजगढ़ खेलन प्रसाद कोल,विकासखंड समन्वयक कोतमा मिथिलेश सिंह नेताम,पूरन सिंह श्याम,जिला वालीबाल संघ के सचिव हरिशंकर यादव,जितेंद्र पनिका,अतुल यादव का पूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments