रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर । दद्दा शिष्य परिवार के संरक्षक संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण माह के महत्व को देखते हुए आज 26 जुलाई 2025 को एक दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनीता मंडपम बस्ती रोड अनूपपुर में प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा एवं दोपहर 12.00 बजे से महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम तत्पश्चात आरती एवं दोपहर 1.00 बजे से भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि श्रावण माह में शिवलिंग की पूजा-अभिषेक अनेक मनोरथों को पूर्ण करने वाली है।श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस महीने में पार्थिव शिवलिंग का पूजन करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है।शिव पुराण के अनुसार श्रावण में पार्थिव शिवलिंग का पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
दद्दा शिष्य परिवार के संरक्षक संतोष अग्रवाल एड.ने समस्त धर्म प्रेमियों से सपरिवार पार्थिव शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
0 Comments