रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*कोतमा* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर आर.के.वर्मा द्वारा जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण निरंतर किया जा रहे हैं।गुरुवार को उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा का निरीक्षण किया गया।इस दौरान सीएमएचओ ने डॉक्टर तथा नर्सों को समय पर अस्पताल में उपस्थित होकर अपने कार्यों के प्रति सजग रहने की समझाइश देने के साथ ही ओपीडी,भर्ती इकाई,लेबर रूम मैटरनिटी ओटी, पीएनसी वार्ड,पोषण पुनर्वास केंद्र,प्रसूति विभाग,रक्त संचय कक्ष,औषधि वितरण कक्ष,दवाओं के एक्सपायरी डेट एवं स्टॉक की जानकारी एवं निरीक्षण,पैथोलॉजी लैब,पेयजल सुविधा,मरीजों के बिस्तरों के लिए साफ चादरे तथा तकिया उपलब्ध कराने के साथ ही अस्पताल परिसर के सामने उगे हुए घास फूस के कारण वर्षा ऋतु में बीमारी फैलने के दृष्टिकोण तुरंत साफ करवाने हेतु तथा शौचालयों की साफ सफाई पर ध्यान रखने हेतु आदेशित किया गया।निरीक्षण के दौरान संस्था के रिकार्ड्स की भी जांच की गई।सीएमएचओ ने अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने निर्देश दिए कि अस्पताल में 24 घंटे सभी प्रकार के मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध रहे तथा माह में एक बार महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कुपोषित बच्चों की जानकारी लेकर उन्हें उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जाए।
0 Comments