रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा शिकायती पत्र, निष्पक्ष जांच की मांग*
भोपाल/रायसेन।भाजपा के वरिष्ठ विधायक और भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि सुरेंद्र पटवा पर एक बार फिर विवादों का साया मंडराने लगा है। इस बार आरोप भारतीय गण वार्ता पार्टी (भगवा पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार भार्गव ने लगाए हैं। उन्होंने भाजपा के मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खांडेलवाल को लिखे पत्र में श्री पटवा पर भ्रष्टाचार, अधिकारियों से अवैध वसूली, और प्रशासनिक हस्तक्षेप के गंभीर आरोप लगाए हैं शिकायती पत्र में भार्गव ने आरोप लगाया कि श्री पटवा ने ओबेदुल्लागंज की एसडीओपी शीला सुराणा को हटाने के लिए विभागीय दबाव बनाया, और जब प्रयास विफल रहा, तो हालिया सांप्रदायिक तनाव के दौरान धरना प्रदर्शन कर मुर्दाबाद के नारे लगवाते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की। पत्र में दावा किया गया कि पटवा ने पहले से तय एक अधिकारी से मंडीदीप में तैनाती के लिए बड़ी धनराशि ली, जिसे सुराणा की जगह नियुक्त करने की योजना थी।इसी प्रकार, नगर पालिका मंडीदीप के सीएमओ प्रशांत जैन पर भी पटवा द्वारा नियम विरुद्ध कार्यों का दबाव बनाया गया। जब जैन ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उन्हें हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। भार्गव के अनुसार, पटवा मंडीदीप में पूर्व सीएमओ सुधीर उपाध्याय को पुनः लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके कार्यकाल में नगर पालिका की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी।शिव कुमार भार्गव ने पत्र में यह भी लिखा है कि सुरेंद्र पटवा द्वारा अधिकारियों की तैनाती के एवज में पैसा लिया जाता है, और जो अधिकारी उनकी मर्जी के बिना पदस्थ होते हैं, उन्हें अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित किया जाता है। यह स्थिति प्रशासनिक पारदर्शिता और निष्पक्षता के विरुद्ध है और सीधे-सीधे जनता के अधिकारों का हनन करती है।
भगवा पार्टी ने इस मामले में तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि दोष सिद्ध होने पर श्री पटवा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और प्रभावित अधिकारियों को निष्पक्ष कार्य वातावरण तथा सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
0 Comments