रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*अनूपपुर* शासकीय प्राथमिक शाला बालक बस्ती अनूपपुर में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती डालियाकर अपनी 43 वर्ष की सेवाकाल के उपरांत दिनांक 31.07.2025 को सेवानिवृत्त हुई।श्रीमती डालियाकर की नियुक्ति 1982 में शासकीय प्राथमिक शाला पौड़ीभाटा(अकलतरा) जिला बिलासपुर में हुई।जिसके बाद 1992 में उनका स्थानांतरण शहडोल जिले में हुआ तथा अक्टूबर 1992 में शासकीय प्राथमिक शाला परसवार,सन 1996 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या अनूपपुर,सन 2012 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोलमी,सन 2012 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बालक अनूपपुर बस्ती तथा 2015 में शासकीय प्राथमिक शाला बालक बस्ती अनूपपुर में शिक्षिका के पद पर उनकी पदस्थापना हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित संकुल प्रभारी अजय कुमार जैन ने श्रीमती डालियाकर को मिलनसार व शैक्षणिक कार्यों में सहयोगी शब्दों से अलंकृत किया।
शिक्षक संजय निगम ने श्रीमती डालियाकर के पूरे सेवा काल के बड़े ही सरल एवं सहज रूप में व्याख्यान किया।
शिक्षक अजय कुमार प्रसाद ने श्रीमती डालियाकर के विषय में बताया कि वह हर सम्भव शाला में उपस्थित होकर बच्चों को सुसंस्कृत करने में लगी रहती थी।बच्चे मैडम की अनुपस्थिति में उनकी दी गई जिम्मेदारियों को तन्मयता से पूरा करते थे।
शिक्षिका श्रीमती डालियाकर के सेवानिवृत्ति के मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर शाला में संकुल प्रभारी अजय कुमार जैन,संजय निगम,अजय कुमार प्रसाद,फूल सिंह,गर्ग सर,सविता प्रजापति, एस.स्वाति राव,शैल शर्मा,सुनीता यादव,सरिता सिंह,मनहरण सिगार अन्य शिक्षक,शिक्षिका तथा शाला के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments