रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर, । सामाजिक दायित्व सीएसआर गतिविधियों के तहत क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन कंपनी द्वारा अनूपपुर क्षेत्र में लगातार जनहितैषी और विकासोन्मुख कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी कार्यालय अनूपपुर में कंपनी की ओर से एक वॉटर कूलर, वाटर फिल्टर तथा पर्यावरण संरक्षण के तहत एक फलदार पौधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी को भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोतवाली अनूपपुर प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन एवं रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे भी मौजूद रहीं।
कंपनी के एरिया मैनेजर राकेश तिवारी ने बताया कि ब्रांच शुरू होने के बाद से संगठन लगातार महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें सामूहिक ऋण उपलब्ध करा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना और आजीविका के स्थायी साधन उपलब्ध कराना है। महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ कंपनी पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ावा देने में भी सक्रिय है। इसी पहल के तहत एसपी कार्यालय में पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने और परिसर को हरित बनाने के लिए यह योगदान दिया गया। इस अवसर पर कंपनी के ब्रांच मैनेजर योगेंद्र साहू, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर मोहन पनिका एवं केंद्र मैनेजर समीर केवट उपस्थित रहे।
0 Comments