Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्पराजगढ़ विधायक के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ का रथ कावड़ियों के साथ आज होगा अमरकंटक रवाना कल नर्मदा जल लेकर जालेशवर में करेंगे जलाभिषेक

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर ।पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को के नेतृत्व में आज 3 अगस्त 2025 को प्रातः 10.00 बजे शंकर मंदिर राजेंद्रग्राम से बाबा भोलेनाथ की दिव्य एवं भव्य पैदल यात्रा कांवड़ियों के साथ प्रारंभ होगी।जो की विभिन्न ग्राम,मजरा टोला होते हुए अमरकंटक जाएगी।

जहां मां नर्मदा मंदिर में दर्शन करने के पश्चात नर्मदा कुंड से जल लेकर जालेशवर धाम जाएंगे।जहां भगवान भोलेनाथ को नर्मदा जल से जलाभिषेक किया जाएगा और वहीं पर भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा। 

पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण मास का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को है।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजेंद्रग्राम शंकर मंदिर से आज 3 अगस्त को पदयात्रा सुबह 10.00 बजे बाबा भोलेनाथ के रथ के साथ प्रारंभ होकर रवाना होगी।जो की दोपहर में  नोनघाटी पहुंचेगी जहां सभी लोग भोजन लेंगे।भोजन के पश्चात पोड़की के लिए रवाना होंगे।रात्रि विश्राम पोड़की में करेंगे एवं 4 अगस्त की सुबह 6.00 बजे यात्रा पुन प्रारंभ होगी जोकि अमरकंटक मां नर्मदा मंदिर पहुंचेगी।जहां पूजा अर्चना करने के पश्चात नर्मदा कुंड से जल लेकर सभी लोग जालेशवर धाम पदयात्रा में जाएंगे।जहां भगवान भोलेनाथ को सभी लोग जलाभिषेक करेंगे।उसके पश्चात वहीं पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे।

पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने कहा कि क्षेत्र की कुशलता,भलाई,उन्नति,सभी जन समुदाय के सुख,समृद्धि एवं शांति की कामना भगवान भोलेनाथ से करेंगे।उनकी कृपा हम सभी पर बरसती रहेगी।सभी लोग यात्रा में शामिल हो और पुण्य लाभ प्राप्त करें।




Post a Comment

0 Comments