रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
सोहागपुर महाप्रबंधक ने समस्त समस्याओं की मांगो का दिया लिखित आश्वासन
ठेका श्रमिक सोहागपुर क्षेत्रिय महामंत्री एवं ठेका मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष का रहा सराहनीय योगदान
धनपुरी । एसईसीएल सोहागपुर एरिया के अंतर्गत अस्पताल में संचालित एंबुलेंस के ड्राइवरों के समस्याओ को लेकर ठेका मजदूर कांग्रेस इंटक के सोहागपुर क्षेत्र अध्यक्ष नरेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा 14 जुलाई को महाप्रबंधक को ड्राइवरों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर 12 घंटे लगातार ड्यूटी एवं रिलीवर एवं वेतन की समस्याओं को दूर करने की मांग गई थी । इन सभी समस्याओं को 14 दिवस के अंदर समाधान किए जाने को लेकर पुन: एक स्मरण पत्र 29 जुलाई 2025 को पुन: महाप्रबंधक सोहागपुर एरिया को दिया गया जिसमें तीन दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई।
तो वही आज दिनांक 02/08/2025 को महाप्रबंधक कार्यालय सोहागपुर का घेराव कर एंबुलेंस ड्राइवरों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा गया और सभी मांगों को लेकर अवगत कराया गया जिसमें महाप्रबंधक के द्वारा ये लिखित आश्वासन दिया गया की चार महीने की पैमेंट आज 02/08/2025 को सभी ड्राइवरों के खाते में पहुंच जाएगी और पीएफ की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा और भविष्य में जो भी ठेकेदार आएगा उसको नियमानुसार कार्य करने की हिदायत दी जाएगी इसमें मुख्य रूप से ठेका श्रमिक सोहागपुर क्षेत्रीय महामंत्री आदर्श तिवारी जी के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया एवं वरिष्ठ इंटक यूनियन के अध्यक्ष कमलेश शर्मा जी का बड़ा योगदान रहा तो वही इस पूरे आंदोलन को सफल बनाने में और मजदूरों का हक दिलाने में साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस के (इंटक) के ठेकेदारी मजदूर क्षेत्रिय अध्यक्ष सोहागपुर क्षेत्र नरेन्द्र चतुर्वेदी जी एवं सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments