Ticker

6/recent/ticker-posts

रात में चोरी करने वाला गिरोह का खुलासा- 03 आरोपियों से चोरी का पांच लाख का सामान जप्त

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता — 

रात में चोरी करने वाला गिरोह का खुलासा-

03 आरोपियों से चोरी का पांच लाख का सामान जप्त 

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

टीआई अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर में बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब ₹5 लाख का चोरी गया सामान बरामद किया गया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गृहस्थी का सामान, गैस सिलेंडर व चोरी में प्रयुक्त वाहन शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में एक 17 वर्षीय नाबालिग मास्टरमाइंड भी शामिल है, जिसके विरुद्ध पूर्व में बलात्कार, पॉक्सो एवं चोरी-नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं। अन्य आरोपियों प्रीतम कहार एवं विवेक यादव के विरुद्ध भी पूर्व आपराधिक रिकार्ड पाए गए हैं।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले घरों का सर्वे कर लोहे की गैंती व ग्राइंडर से ताले तोड़ते और चोरी का सामान किराए के कमरे में छुपा कर रखते थे। समय रहते कार्रवाई कर गिरोह को पकड़ लिया गया और चोरी का सामान बेचने से पहले ही बरामद कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने और जिला बदर की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस टीम – उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सहायक उपनिरीक्षक गोविंद पनिका, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, राजेश कंवर, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments