Ticker

6/recent/ticker-posts

रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ कपिलधारा ने जीता मध्यप्रदेश का खिताब

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

बिजुरी/मध्यप्रदेश सी बी एस सी बालीबाल प्रतियोगिता2025-26की 14/08/25 से 17/08/25 भोपाल में आयोजित हुई|जिसमें रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ कपिलधारा बिजुरी मध्यप्रदेश गर्ल्स 19 वर्ष आयु वर्ग में अपना कब्जा जमाए हुए लगातार दूसरी बार खिताब  अपनी झोली में बरकरार रखा।

बॉलीबाल प्रतियोगिता सी बी एस सी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले मध्यप्रदेश के सभी विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेते है।इसी तारतम्य में 19 वर्ष आयु वर्ग में  आर के व्ही व्ही बिजुरी ने अपना विजय अभियान होली क्रॉस विद्यालय भोपाल को 725,12/25से जीता।वही दूसरा मैच लाई माता विधालय सीहोर से 12/25एवम10/25से जीता तीसरा मैच संदीपनी विद्यालय इन्दौर से15/25,13/25से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।और फाइनल मैच में संत जोसफ भोपाल से 17/25,19/25,13/25से मैच जीतकर मध्यप्रदेश की विजेता टीम का ताज अपने सिर बरकरार रखा,इस अभूतपूर्व सफलता के साथ ही आर के व्ही व्ही बिजुरी विधालय की टीम अखिल भारतीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रवेश किया एवम मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव व सम्मान प्राप्त किया।अक्टूबर माह में होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता बनारस उत्तर प्रदेश में मध्यप्रदेश के टीम के रूप में  अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी।इस सफलता पर जिला व्हालीवाल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव अरुण कुमार सिंह आशीष त्रिपाठी पंकज अग्रवाल जिलाअध्यक्ष चैतन्य मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह रामखेलावन राठौड़ उपाध्यक्ष विनोद बिंदेश्वरी पांडे अमित शुक्ला सोमनाथ प्रचेता विनोद सोनी रमेश तिवारी सचिव रामचंद्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सह कोषाध्यक्ष उमेश राय सह सचिव और स्टेट रेफरी दिनेश कुमार सिंह चंदेल श्रीमती सुमिता शर्मा हरिशंकर यादव व अनूपपुर के खेल प्रेमियों बधाइयां शुभकामनाएं दी साथ ही विद्यालय परिवार एवं टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शानदार सफलता पर हर्ष ब्यक्त किया है।


Post a Comment

0 Comments