Ticker

6/recent/ticker-posts

ओरिएंट पेपर मिल अमलाई में हर माह की भांति इस माह भी 01 तारीख को मनाया गया सुरक्षा दिवस

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

ओ,पी,एम (अमलाई ) कागज उद्योग ओरिएंट पेपर मिल में हर माह की 01 तारीख को सुरक्षा दिवस मनाया जाता है जिसमें संस्थान प्रमुख,सी,ओ, श्री चंद्रशेखर काशीकर जी संस्थान के कर्मचारियों के बीच हमेशा उपस्थित होते हैं और सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कर्मचारियों से वार्तालाप करते हैं कर्मचारियों द्वारा दिए गए सुझाव का अक्षर सह: पालन भी होता है यह संवाद कर्मचारी और संस्थान के बीच सेतु का काम करता है जिससे कर्मचारियों में आत्मविश्वास एवं प्रसन्नता की लहर हमेशा बनी रहती है, सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले कर्मचारियों महेन्द्र दलाल, जसविन सिंह को पुरस्कृत भी किया गया है, कर्मचारियों द्वारा स्वरचित सुरक्षा नारे कविताओ के माध्यम से सुरक्षा को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है, स्वरचित गीत की प्रस्तुति मनोज पाण्डेय ने की संस्थान में और कर्मचारियों में हमेशा उत्साह का संचार बना रहता है, इस तरह से किये जा रहे कार्यों  कि भारतीय मजदूर संघ प्रशंसा एवं साधु बाद प्रेषित करता है, इस अवसर पर अजय न्यूडिंग विभाग प्रमुख आर,एम,डी एवं आर,एम, फैक्ट्री मैनेजर सतीश शर्मा, सेफ्टी ऑफिसर प्रशांत सिंह, टाइम ऑफिस इंचार्ज अजय मिश्रा, रवि सिंह  जनरल मैनेजर मानव संसाधन विकास, रवि शर्मा विशेष सुरक्षा अधिकारी  मृगेन्द्र सिंह, महामंत्री भारतीय मजदूर संघ( स्टाफ संघ ) भूषण द्विवेदी महामंत्री, प्रतिनिधि यूनियन प्रवीण शुक्ला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, ध्रुव नारायण गुप्ता महामंत्री इंटक मजदूर संघ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments