रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव
भोपाल। एम पी फार्मासिस्ट संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पीसीआई अध्यक्ष आदरणीय संजय जैन जी एवं पीसीआई रजिस्टार श्री मति भव्या त्रिपाठी जी से शिष्टाचार मुलाक़ात की। जिसमें इन दिनों काउंसिल द्वारा फार्मासिस्ट हितों के लिए कर रहे कार्यों की प्रदेश महासचिव ने सराहना करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करने का आग्रह किया। प्रदेश में फार्मेसी ऑफिसर की नियुक्ति जल्द हो,फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन रिनिवल, नए आवेदन के लिए पोर्टल चालू करने पीसीआई सर्टिफिकेट किराये में (अनुबंध)देने वाले फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने सहित रोजगार सम्बंधित कई विषयों पर चर्चा की एवं फार्मासिस्ट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए कुछ किराए बाज फार्मासिस्ट जो नियमविरुद्ध रजिस्ट्रेशन किराए पर दे रखे है उनकी लिस्ट सबंधित विषय पर भी चर्चा हुई। जिसको रजिस्ट्रार मैडम द्वारा संज्ञान में लिया गया एवं आश्वस्थ किया कि शीघ्र ही इन सभी विषयों पर दिशा निर्देश जारी करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी जी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजवीर त्यागी जी वरिष्ठ पत्रकार के जी पाण्डेय जी सोवित लाल जी नीरज गौतम जी जीतेन्द्र पवार जी भी उपस्थिति रहे। पीसीआई अध्यक्ष ने जल्द कार्यवाही करने की बात कही और कहा कि आप सब के सहयोग से ही पीसीआई बेहतर काम कर पा रही है उन्हों ने कहा कि कई बच्चे परेशान है रजिस्ट्रेशन के लिए और पीसीआई भोपाल आ रहे उन सब को बताया जाए की किसी भी फार्मासिस्ट को पीसीआई ऑफिस भोपाल आने की आवश्यकता नहीं है जल्द सभी के रजिस्ट्रेशन जारी हो जायेंगे। पीसीआई ऑफिस के सभी कर्मचारी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक काम कर रहे है एवं आवकाश के दिन भी आ कर काम कर रहे है चूंकि पहले से लोड ज्यादा था जिसके चलते थोड़ा अतिरिक्त समय लग रहा है। हमने लगभग 3000 फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया है एवं 4500 बच्चों के डॉक्यूमेंट मिसमैच है वों अपने दस्तावेज सही करा ले एवं सभी *डीजी लाॅकर* में अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें वहां से ही पीसीआई वेरिफिकेशन कर लेगी एवं आने वाले समय में सभी फार्मासिस्ट जिनके दास्तांवेज सही है उनके रजिस्ट्रेशन घर बैठे मिल जाएंगे। प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी जी ने कहा कि जहाँ भी आवश्यकता पड़ेगी संगठन पीसीआई के साथ खड़ा है पीसीआई स्वतंत्रत हो कर काम करें पीसीआई अध्यक्ष श्री संजय जैन जी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है जो फार्मासिस्ट के हित में है हम सब साथ और मिल कर फार्मासिस्ट हित एवं समाज हित में काम करने के लिए कृतबद्ध है। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजवीर त्यागी जी ने दी।
0 Comments