रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
206 बंदियो से लगभग 400-450 लोग मिले
शहडोल, –रक्षाबंधन पर्व पर बहनों से मिले प्रेम और स्नेह से अभिभूत हैं। यह पर्व भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व है।
जिला जेल शहडोल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने जेल में बंदियों के माथे पर तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं रक्षासूत्र बाँधकर भाई-बहन के पावन रिश्ते को आत्मीयता से संजोया।
इस पहल का उद्देश्य बंदियों को परिवार जैसा स्नेह और सामाजिक मूल्यों का अनुभव कराना है, ताकि वे सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ सकें।
0 Comments