Ticker

6/recent/ticker-posts

धूम धाम से चण्डी माता मंदिर में खाटू श्याम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा 

माँ बिरासनी के दरबार से शुरू हुई कलश यात्रा 

बिरसिंहपुर पाली --- नगर के रेलवे कालोनी में स्थित चण्डी माता मंदिर में आज जगदीश्वर खाटू श्याम जी की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गयी। प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज दोपहर नगर में बिराजित आदि शक्ति जगत जननी माँ बिरासनी मंदिर से भी भव्य कलश यात्रा शुरू हो कर पूरे  नगर का भ़मण करते हुए बस स्टैंड से होते हुए रेलवे कालोनी स्थित चण्डी माता मंदिर पहुँची। 

चण्डी माता मंदिर में खाटूश्याम जी की प्रतिमा का सांगोपांग विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गयी। चण्डी माता मंदिर में आज भजन कीर्तन हवन करते हुए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।

खाटूश्याम जी की प्रतिमा से आज हर्षोल्लास से रेलवे कालोनी में हर्ष व्याप्त है। जगदीश्रर खाटूश्याम के भक्तों ने आज हर्ष से झूम उठे।


Post a Comment

0 Comments