रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी
पाली में रेलवे कर्मचारियों ने बाबा खाटूश्याम के प्रतिमा का किया प्राण प्रतिष्ठा
काशी विश्वनाथ से आये आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार से कराया पूजन हवन
उमरिया जिले पाली में ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन,अंजली अम्बे के भजनो पर श्रद्धालुओं के थिरके पैर
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली रेलवे कॉलोनी स्थित चंडी माता मंदिर परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम में 30 जुलाई को माता बिरासनी देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसके बाद आज 31 जुलाई को बाबा खाटूश्याम जी के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा आचार्य श्री आनंद कुमार मिश्रा शिवानंद मिश्रा शुभम मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना हवन कराया गया। कन्या भोजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय रहा कि हारे का सहारा बसबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा सेक्शन इंजीनियर रेल पथ अधिकारी सतीश साहू के अथक प्रयासों से एक भव्य मंदिर तैयार किया जहां माँ चंडी माता और भगवान शिव, हनुमान जी शनि देव और अब बाबा खाटू श्याम भी इस विशाल मन्दिर स्थापित किये गए। साथ ही श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया गया इस कार्यक्रम में समाज सेवी राजा दास, राकेश बर्मन,सुजीत कुमार,सीनू राव सीएच राजू प्रेमलता बर्मन सहित सैकड़ों अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से सफल आयोजन हुआ।उपस्थित श्रद्धालुओं को आस्था से जोड़ने भजन संध्या के आयोजक मनु उपाध्याय की टीम से शहडोल सभाग की मशहूर भजन गायिका अंजली अम्बे गुप्ता बाबा खाटू श्याम जी भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को खाटू श्याम का दीवाना बना दिया। विशाल भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर से बाहर तक देखने को मिलीं। सात्विक भोजन की सुगंध और सेवा भाव ने हर भक्त को भावविभोर कर दिया। महिला-पुरुष, बुजुर्ग, युवा और बच्चे – सभी को बैठाकर भोजन प्रसाद कराया कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे,पाली एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह, एसडीओपी शिव चरण बोहित,थाना प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा सहित झंझरिया कंपनी के जीएम मुरलीधर मिश्रा,सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन के आशीर्वाद प्राप्त किये।
0 Comments